India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: लोकसभा चुनाव के दौरान जुए का फड़ सजा कर बैठे, हार-जीत का दांव लगाते हुए एक राजनीतिक दल के पूर्व सरपंच सहित आधा दर्जन लोगों को जुआ खेलते हुए पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला मंध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का है। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए से अधिक की रकम भी बरामद की है। हम आपको बतादें कि
ग्वालियर शहर के देहात थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में बड़े स्तर पर जुआ खेले जाने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी।
सादी वर्दी में पुलिस के जवानों को मौके पर भेजा, और खबर पुख्ता होने के बाद, मौके पर पहुंच कर जुआरियों की घेराबंदी कर बेरजा गांव के पूर्व सरपंच लोकेंद्र सिंह सहित आधार दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान सरपंच ने बड़े राजनीतिक दल से जुड़े होने का हवाला देकर पुलिस को पहले धमकाने की कोशिश की लेकिन बाद में पुलिस के आगे गिड़गिड़ाने लगा। पुलिस ने मौके से जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 54 हजार रुपए, ताश की गड्डियां और लगभग 10 मोटरसाइकिल बरामद की है। और जुआ एक्ट सहित शांति भंग करने का मामला भी दर्ज किया है।
भिंड में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दफ्तर में अचानक पुलिस ने छापा मारा था, पुलिस की कार्रवाई देखकर यहां जुआ खेल रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। वे गिरफ्तारी से बचने के लिए वॉशरूम में घुस गए। जब पुलिस ने वॉशरूम का दरवाजा खुलवाया तो वे बगैर कपड़े के नजर आए। पुलिस ने उन्हें पकड़े पहनवाए और थाने ले आई।
Read More: