15 अप्रैल के बाद सबके फोन में बंद हो जाएगी ये सर्विस
सरकार समय-समय पर नए बदलाव करती रहती है।
सरकार ने साइबर फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए नया फैसला लिया है।
15 अप्रैल के बाद फोन में कॉल फॉरवर्ड की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा।
DoT की ओर से सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए गए है।
ये निर्देश USSD पर आधारित कॉल फॉरवर्डिंग के लिए दिए गए है।
USSD बेस्ड सर्विसेज के तहत ग्राहकों को कई सेवाएं मिलती है।
USSD को यूज करने के लिए 1 कोड डायल करें।
USSD को यूज करने के लिए 1 कोड डायल करें।
USSD का यूज IMEI नंबर और फोन का बैलेंस चैक के लिए किए जाता है।