होम / MP Weather UPdate: प्रदेश में अगले 24 घंटो में आंधी-तूफान की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather UPdate: प्रदेश में अगले 24 घंटो में आंधी-तूफान की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

• LAST UPDATED : April 10, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP Weather UPdate: प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश देखने को मिल रही है, वहीं कुछ जगहों पर लू का प्रकोप भी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कुछ दिनों तक ओलावृष्टि, तूफान और बारिश होगी। मौसम विभाग ने आज सिंगरौली-अनूपपुर समेत प्रदेश के 9 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

ओले गिरने की संभावना 

एमपी के 7 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और 16 और 18 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है। प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। विभाग ने आज अनूपपुर, डिंडौरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, छतरपुर, मंडला और पन्ना जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश और ओलावृष्टि के अलावा तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।

प्रदेश के इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, विदिशा, अशोकनगर, हरदा, खंडवा, शहडोल, गुना, देवास, सीधी, जबलपुर, निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सीहोर को चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही नर्मदापुरम, बैतूल, बालाघाट और सागर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में कई स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज आंधी और ओलावृष्टि होगी।

मौसम विभाग ने बताया

बिना किसी मौसम के मध्य प्रदेश के आसमान में बादल छाए हुए है। ये बादल हिमालय को पार करते हुए भारतीय महाद्वीप के उत्तर से आये हैं। इसका अपना कोई पैटर्न नहीं है। 10 दिन पहले तक वैज्ञानिकों को उम्मीद नहीं थी कि ये बादल इतने घने होंगे और ओलावृष्टि होगी।

ये भी पढ़ें :