होम / MP Crime: आर्मी के सिपाही के लिए मुसीबत बन गई मोहब्बत, 3 साल के रिलेशनशिप का हुआ दर्दनाक अंत

MP Crime: आर्मी के सिपाही के लिए मुसीबत बन गई मोहब्बत, 3 साल के रिलेशनशिप का हुआ दर्दनाक अंत

• LAST UPDATED : April 11, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP Crime: 2 अप्रैल को रतलाम फोरलेन पर मिली 24 वर्षीय युवती की लाश के मामले में पुलिस ने आज खुलासा किया। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी सेना के जवान पिंटू राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मृतिका सविता राठौड़ से 3 साल से संबंध था। आरोपी पहले से शादीशुदा है। सविता उस पर शादी का दबाव बना रही थी और पैसे की भी मांग कर रही थी। इससे परेशान होकर आरोपी ने सविता की गला रेतकर हत्या कर दी।

गला रेतकर की हत्या

आरोपी ने सविता को बुलाया। जावरा और ढोढर के बीच फोरलेन के पास खेत में ले गए। जहां उसकी गला रेत कर हत्या कर दी और पहचान छुपाने की नियत से उसके कपड़े फाड़ दिये और अपने साथ ले गये। आरोपी ने घटना की पूरी जानकारी अपनी पत्नी को भी दी, जिससे भी रतलाम पुलिस पूछताछ कर रही है।

CCTV कैमरे खंगाले जा रहे

घटना के बाद आरोपी सीधे जम्मू-कश्मीर के द्रास पहुंचा जहां उसकी पोस्टिंग थी। आरोपी रतलाम जिले के कोठड़ी गांव का रहने वाला है और छुट्टियों में अपने घर आया था। पुलिस ने लगातार CCTV कैमरे खंगाले जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

3 साल से था संबंध

सबसे बड़ी बात यह है कि लड़की का अर्धनग्न शव मिलने के बाद पुलिस ने महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात से करीब 300 गुमशुदगी की खबरों की जांच कर मृतक की पहचान करने की कोशिश की थी। 5 दिन बाद जब मृतक के परिजन खुद रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे तो मृतक की पहचान हुई। सविता पिछले 6 महीने से रतलाम में रहकर नर्सिंग परीक्षा की तैयारी कर रही थी और मूल रूप से उज्जैन जिले के खाचरौद के नारेडी बेड़ा गांव की रहने वाली थी। आरोपी पिंटू राजपूत मृतिका का दूर का रिश्तेदार है और शादीशुदा होने के बावजूद उसका मृतिका से 3 साल से संबंध था।

Read More: