होम / MP News: नहीं मिली एंबुलेंस, कंधे पर पत्नी को लादकर अस्पताल पहुंचा पति, Video Viral

MP News: नहीं मिली एंबुलेंस, कंधे पर पत्नी को लादकर अस्पताल पहुंचा पति, Video Viral

• LAST UPDATED : April 11, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहे जाने वाले जिले सिंगरौली से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है, जहां एक आदिवासी व्यक्ति को अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए उसे करीब 10 किलोमीटर तक कंधे पर ले जाना पड़ा। उन्होंने कई बार सरकारी एंबुलेंस लेने की कोशिश की लेकिन नहीं मिली जिसके बाद उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हो रही है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के बिलवानी गांव में एक आदिवासी युवक की पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई। तमाम कोशिशों के बाद जब एंबुलेंस नहीं मिली तो वह अपनी पत्नी को कंधे पर बैठाकर 10 किलोमीटर पैदल चलकर सराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने इलाज किया, अब स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।

घटना का वीडियो आया सामने

इस घटना को जिसने भी देखा वह दंग रह गया, स्थानीय लोगों ने इसे देखा और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, घटना आज यानी गुरुवार की बताई जा रही है। देवेंद्र पांडे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो कई बार फोन करने के बाद भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। हालांकि, ऐसी शर्मनाक तस्वीर ने एक बार फिर स्वास्थ्य का मुद्दा खड़ा कर दिया है।

खास बात यह है कि ऐसी स्थिति के लिए सरकारी एंबुलेंस की सुविधा फोन के जरिए उपलब्ध है। इसके लिए एक कॉल सेंटर भी बनाया गया है, जहां पीड़ित फोन करके सरकारी एंबुलेंस की सुविधा ले सकता है, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी आदिवासी युवक को सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली तो वह थककर अपनी पत्नी को गोद में लेकर पैदल ही निकल पड़ा। उपचार के लिए कंधे।

Read More: