India News MP (इंडिया न्यूज़) Indore: कोर्ट में पेशी के लिए उज्जैन से इंदौर जा रहे पुलिस वाहन ने एक पंचायत कर्मचारी को टक्कर मारकर उसकी जान ले ली। इस मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने पुलिस वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के वक्त गाड़ी इतनी तेज गति से चल रही थी कि हादसे के बाद पंचायत कर्मचारी को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इंदौर रोड पर त्रिवेणी ब्रिज के पास पुलिस वाहन से दुर्घटना हो गई, जिसमें डेंडिया निवासी मदनलाल परमार की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस की गाड़ी आरोपियों को पेशी के लिए लेकर इंदौर कोर्ट जा रही थी। इसी दौरान मेघदूत ढाबा के सामने मदनलाल परमार को किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
मदनलाल परमार पंचायत कर्मचारी थे। इस हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने इंदौर रोड पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया और पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मदनलाल को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मदनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी। मृतक के बेटे अर्जुन परमार ने बताया कि पुलिस वाहन के चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।
जैन में महाकाल लोक निर्माण के बाद उज्जैन-इंदौर मार्ग पर ट्रैफिक काफी बढ़ गया है। इस सड़क को छह लेन की मंजूरी मिल गयी है। चुनाव आचार संहिता के कारण फिलहाल काम रुका हुआ है। बढ़ते ट्रैफिक के कारण दुर्घटनाएं भी बढ़ी हैं। डेंडिया सरपंच नरेंद्र कुमावत के अनुसार सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर कई बार पंचायत के माध्यम से सभी सरकारी विभागों को पत्र लिखा गया, लेकिन अब तक मांग पर अमल नहीं हुआ, जिसके कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।
Read More: