होम / MP News: ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा, दर्जन भर लोग घायल

MP News: ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा, दर्जन भर लोग घायल

• LAST UPDATED : April 13, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज) Gwalior: ग्वालियर में हिट एंड रन की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिसमें एक तेज़ रफ़्तार कार ने 3 दो पहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए, सड़क पर खड़े लगभग आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया है। इस हादसे में 5 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। सभी का इस समय अस्पताल में भर्ती है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

सड़क के बगल में मौजूद इंसानो और वाहनों को रोंधा
यह घटना शुक्रवार रात 9.41 बजे घटी है। एक परिवार शादी की शॉपिंग करने बाजार गया था, जसिमें 60 साल की पूनम पंजवानी, बड़ी बहू पलक(35), छोटी बहू सिद्धि (20) और उनकी पौतियां हर्षिका और रागिनी भी साथ गए थे।
परिवार अपनी खरीदारी पूरी कर चूका था, जिसके बाद वह घर लौट रहे थे, और सड़क के किनारे खड़े थे। अचानक रॉक्सी पुल की तरफ से तेज रफ्तार कार आई, कार ने पहले सड़क पर खड़े ऑटो को अपनी चपेट में लिया उसके बाद पूनम के परिवार के साथ- साथ अन्य 7 राह चालकों को भी चपेट में ले लिया। इसके बाद गाडी पास के खंभे से टकराकर रुक गई।

लोगों ने की ड्राइवर की कुटाई, फिर किया पुलिस के हवाले
मौके पर मौजूद लोगों ने कार के ड्राइवर को गाडी से निकालकर सड़क पर ही अंधा धुन पीटना शुरू कर दिया। मौके पर ही पुलिस को सूचना दी गई, समय रहते सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन घायलों की हालत फिलहाल गंभीर है। पुलिस ने कार चालाक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है. ड्राइवर का ब्लड टेस्ट कराया गया है, जिससे पता लगेगा कि ड्राइवर शराब के नशे में था की नहीं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Also Read: