अब कम पैसों में कर सकेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन, जानें कैसे

अगर आप भी नवरात्रि के दौरान मां वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो अपना प्लान बना लें।

आपको बता दें कि अन्य दिनों की तुलना में नवरात्रि के दौरान माता के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।

IRCTC वैष्णो देवी माता के दर्शन के लिए एक बेहद ही सस्ता पैकेज लेकर आया है।

रेलवे ने IRCTC की वेवसाइट पर वैष्णो देवी टूर पैकेज की पूरी जानकारी दी है। IRCTC की ओर से ये यात्रा आज 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगी।

माता वैष्णो देवी पैकेज NDR01 कोड के साथ 3 रात और 4 दिन के लिए है। यह ट्रेन दिल्ली से जम्मू/कटरा तक जाएगी।

IRCTC की वेबसाइट पर जाकर वैष्णो देवी टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। ये टूर पैकेज 6795 रुपये से शुरू होता है।

एक व्यक्ति के टिकट की कीमत 10395 रुपये है। 2 लोगों की बुकिंग करने पर 7855 रुपये लगेंगे।

3 लोगों के टिकट की कीमत 6795 रुपये प्रति व्यक्ति है। 5-11 वर्ष के बच्चे के लिए 6160 रूपये है।

आपको वहां रहने के लिए होटल का किराया नही लगेगा। न ही आपको किसी कैब के लिए अलग से किराया देना होगा।

इस टूर पैकेज के साथ आपको रेलवे की ओर से खाने और बीमा की सुविधा दी जाएगी।