होम / MP politics: सिंधिया ने कहा – बुजुर्गों की सेवा भगवान की सेवा से कम नहीं, इनके भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड

MP politics: सिंधिया ने कहा – बुजुर्गों की सेवा भगवान की सेवा से कम नहीं, इनके भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड

• LAST UPDATED : April 16, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), MP Politics: बुजुर्गों की सेवा करना ईश्वर की सेवा से कम नहीं है। अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रगतिशील पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शिवपुरी के तत्वावधान में आयोजित परिचर्चा में कही।

बुजुर्गों की सेवा करना ईश्वर की सेवा

केंद्रीय मंत्री एवं गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को प्रगतिशील पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शिवपुरी के तत्वावधान में आयोजित परिचर्चा में शामिल हुए। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना ईश्वर की सेवा से कम नहीं है।

5 लाख का मुफ्त इलाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सिंधिया ने कहा कि भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में मोदी जी ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की घोषणा की है। अब इसके जरिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। अब 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज संभव हो सकेगा।

वरिष्ठ नागरिक उठाएंगे लाभ

सिंधिया ने कहा कि आने वाले समय में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 15,000 अस्पतालों में निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Read More: