होम / Corona Situation in Madhya Pradesh बीते 24 घंटे में मिले 392 नए संक्रमित 869 हुए ठीक

Corona Situation in Madhya Pradesh बीते 24 घंटे में मिले 392 नए संक्रमित 869 हुए ठीक

• LAST UPDATED : February 27, 2022

Corona Situation in Madhya Pradesh

इंडिया न्यूज़, भोपाल:

Corona Situation in Madhya Pradesh  मध्य प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 392 नए संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग(Madhya Pradesh Health Department) ने राहत की सांस ली है। वहीं राहत की बात यह भी है कि इसी दौरान 869 मरीजों ने कोरोना को मात भी दे दी है। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन में बताया है कि प्रदेश के पांच जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। इनमें खंडवा(Khandwa), बुरहानपुर(Burhanpur), बड़वानी(Barwani), भिंड, गुना जिले शामिल हैं।

Corona Situation in Madhya Pradesh

Corona Situation in Madhya Pradesh

Read More: CBI Raids in Madhya Pradesh केनरा बैंक में फ्रॉड केस में पिपरिया से लेकर भोपाल में सीबीआई की रेड

राज्य में एक्टिव केसों में आई कमी

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 869 मरीजों के ठीक होने के बाद सक्रिय केसों की संख्या घटकर अब 3851 रह गई है। वहीं 181 मरीज अभी भी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार 30 मरीज ऐसे हैं जो कि गंभीर स्थिति में हैं। इनमें से 51 मरीज भोपाल में भर्ती हैं तो वहीं 5 मरीज इंदौर में इलाज ले रहे हैं। प्रदेश में अभी तक 10,38,588 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 10 लाख 24 हजार 10 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। दूसरी ओर 10,117 लोग कोरोना का ग्रास भी बन गए हैं।

राज्य में एक्टिव केसों में आई कमी

राज्य में एक्टिव केसों में आई कमी

Read More: Encounter in Madhya Pradesh सुरक्षाबलों को कामयाबी बीजापुर में दो नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी

प्रदेश में यहां मिले नए संक्रमित

बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश में 392 नए संक्रमित मिले हैं, इनमें से सबसे अधिक 52 मरीज अकेले भोपाल में मिले हैं। दूसरे नंबर पर इंदौर है यहां 23,रायसेन-17 बालाघाट 16, जबलपुर,और सागर में 15-15, सिवनी-14, होशंगाबाद और सीहोर में 13-13,पन्ना- हरदा में 11-11, राजगढ़ और कटनी में 10-10 नए केस मिले हैं।

Corona Situation in Madhya Pradesh

Corona Situation in Madhya Pradesh

Read More: Big Success for Security Forces in Chhattisgarh बीजापुर में सुरक्षाबलों ने छह माओवादी धरे

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox