होम / Lok Sabha Election 2024: CM मोहन का अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा

Lok Sabha Election 2024: CM मोहन का अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा

• LAST UPDATED : April 16, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को छिंदवाड़ा दौरे पर आ रहे हैं। जिसे लेकर सीएम ने कहा कि पार्टी नेता और पदाधिकारी उनके रोड शो की तैयारी कर रहे हैं। सीएम छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है। छिंदवाड़ा से अच्छी खबर आ रही है। छिंदवाड़ा में कमल खिलेगा।

छिंदवाड़ा में खिलेगा कमल-CM

प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, ”हम सबका सौभाग्य है कि हमारे गृह मंत्री कल छिंदवाड़ा आने वाले हैं। छिंदवाड़ा वह स्थान है जहां से हमें एक के बाद एक अच्छे समाचार मिल रहे हैं। छिंदवाड़ा में कमल खिलने वाला है। बीजेपी का कार्यकर्ता होने के नाते और बीजेपी के पदाधिकारी होने के नाते सभी तैयारी में लगेंगे। उनका शाम में रोड शो होगा. वहां लगे रहेंगे. वहां उनका रोड शो होगा।

CM ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

वहीं बीजेपी ने मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को छिंदवाड़ा संभाग का प्रभारी बनाया है। वह एक हफ्ते से अधिक समय से वहां डेरा डाले हुए हैं। लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें हो रही है। हाल ही में उन्होंने अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, ”हमारे गृह मंत्री इतने खतरनाक आदमी हैं कि लोगों को दिन में तारे दिखा देते हैं। उनके छिंदवाड़ा आने का मतलब है कि उन्हें निडर शेर की तरह काम करना चाहिए।

भाजपा कर रही ये दावा

बता दें कि कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को टिकट दिया है। भाजपा ने कमलनाथ और नकुलनाथ पर लोगों को पैसे बांटने का आरोप लगाया है। विजयवर्गीय ने नकुलनाथ पर लोगों के बीच शराब, पैसे और बर्तन बांटने का भी आरोप लगाया है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है। बीजेपी इस लोकसभा सीट को जीतने का दावा कर रही है।

ये भी पढे़ं :