India News MP (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: मंगलवार को मध्य प्रदेश के दो बड़े राजनेताओं ने अलग-अलग पार्टियों से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा। शिवपुरी में रोड शो के बाद गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नामांकन दाखिल किया। वहीं दिग्विजय सिंह ने भी आज अपनी पत्नी अमृता के साथ राजगढ़ से नॉमिनेशन भरा है। नामांकन से पहले दोनों नेता पूजा-अर्चना करके आए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया दुर्गा अष्टमी के मौके पर मंदिरों में दर्शन और पूजा करने के पहुंचे। रोड शो करने के बाद सिंधिया ने गुना लोकसभा सीट से अपना नामांकन दर्ज किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया की नामांकन रैली में सीएम मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
आज गुना के अपने सभी भाइयों, बहनों और बुज़ुर्गोँ के समर्थन और आशीर्वाद से नवरात्रि की महाअष्टमी के पुण्य नक्षत्र में मैंने गुना लोक सभा से @BJP4India के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में गुना संसदीय क्षेत्र… pic.twitter.com/3m7IZAJgQl
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 16, 2024
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा सीट से नॉमिनेशन भरा। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। पर्चा भरने से पहले दिग्विजय ने अपनी पत्नी अमृता के साथ जालपा माता मंदिर में पूजा करने पहुंचे।
राजगढ़
माननीय #श्री_दिग्विजय_सिंह_जी नामांकन फॉर्म जमा करते हुए@digvijaya_28@Rajgarhloksabha pic.twitter.com/sAgLkSPDGc— Pritam Prajapati Barod INC (@BarodPritam) April 16, 2024
Read Also