इंडिया न्यूज़, खरगोन:
Khargone Ruckus मध्य प्रदेश में बीते कल खरगोन में मचे बवाल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan took action on Khargone ruckus)ने एक्शन ले लिया है। उपद्रवियों को सबक सिखाने के लिए सीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलते ही प्रशासनिक अमला भारी पुलिस बल के साथ छोटी मोहन टॉकीज (action on choti mohan talkies area)में पहुंच गया है। इस दौरान दर्जनों जेसीबी मशीनें देखकर क्षेत्र वासियों में हड़कंंप मच गया।
Khargone Ruckus
Read More: Orgy of Fire in MP दो मासूम बच्चियां जिंदा जली
बता दें कि पुलिस ने 70 लोगों को दंगा भड़काने, हिंसा करने और लोगों को दंगा करने के लिए उकसाने के जुर्म में देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं सीएम ने आज दंगाईयों से नुकसान की भरपाई की बात भी कही थी। इस बीच मुख्यमंत्री द्वारा उपद्रवियों पर कार्रवाई करने के निर्देश मिलते ही आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान जेसीबी ने दर्जन भर दुकानों और घरों को गिरा दिया है।
Read More: Ruckus in MP रामनवमी की शोभायात्रा में पथराव, एसपी को लगी गोली