मुस्लिमों के लिए जस्टिन ट्रूडो ने लॉन्च किया 'हलाल बंधक', विदेशी नहीं खरीद सकेंगे कनाडा में घर
कनाडा के पीएम और वित्त मंत्री ने पार्लियामेंट हिल पर 16 अप्रैल को 2024-25 का बजट पेश किया।
जिसमे मुसलमानों से जुड़े हलाल बंधक की बात की और कनाडा के लोगों को घर का मालिक बनाने की बात कही।
सरकार के मुताबिक बाहरी लोग जमीन की कीमत बढ़ा दे रहे है, जिससे वहां के लोगों को दिक्कत हो रही है।
अब 2 साल यानी 1 जनवरी 2027 तक के लिए कोई भी बाहरी कनाडा में जमीन नहीं खरीद सकता है।
पहले ये प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 से 1 जनवरी 2025 तक लगा था और अब इसे दो साल और बढ़ा दिया गया है।
वही, विदेशी छात्रों अब कनाडा में नौकरी भी नहीं कर सकते है। वजह में सरकार ने कहा कि आबादी अधिक होने की वजह से कनाडा में घर कम पड़ रहे है।
हलाल बंधक इस्लामी कानून के अनुसार, सूदखोरी का एक रूप मानते हुए ब्याज वसूलना मना करते है।
वही, यहूदी धर्म और ईसाई धर्म जैसे अन्य इब्राहीम धर्म भी इसे पाप माना जाता है।
वही, इस्लाम के अनुसार, ब्याज वसूलना पाप है। ऐसे में मुसलमानों के लिए सरकार हलाल बंधक ला रही है।