होम / phase 1 voting Lok Sabha Elections 2024: MP में पहले चरण की 6 सीटों पर वोटिंग खत्म, बालाघाट-छिंदवाड़ा में 70% से ज्यादा वोटिंग

phase 1 voting Lok Sabha Elections 2024: MP में पहले चरण की 6 सीटों पर वोटिंग खत्म, बालाघाट-छिंदवाड़ा में 70% से ज्यादा वोटिंग

• LAST UPDATED : April 19, 2024
India News MP (इंडिया न्यूज), phase 1 voting Lok Sabha Elections 2024:लोकसभा चुनाव के पहले चरण में MP की 6 सीटों- छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर मतदान खत्म हो गया है।निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक 63.50% वोट डाले गए।
बता दें, इन 6 सीटों पर कुल 88 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। मध्य प्रदेश की जिन 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट शामिल हैं।

देखें कहां कितनी हुई वोटिंग

बालाघाट: 71.08 फीसदी
छिंदवाड़ा: 73.85 फीसदी
जबलपुर: 56.74 फीसदी
मंडला: 68.96 फीसदी
शहडोल: 60.40 फीसदी
सीधी: 51.56 फीसदी


19-04-2024, 7: 00 PM

छिंदवाड़ा में राजपाल चौक पर भिड़े भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता

सामने आई जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में वोटिंग के दौरान छिटपुट घटनाएं भी सामने आईं। बताया जा रहा छिंदवाड़ा में मतदान के दौरान विवाद हो गया। यहां वार्ड नंबर 25 में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हल्की चोट पहुंची है।


19-04-2024, 5: 52 PM

100% मतदान कर चंदनिया खुर्द के वोटरों ने रचा इतिहास

शहडोल लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण के अंतर्गत आज शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम चंदनिया खुर्द ने 100% मतदान कर इतिहास रच दिया है। चंदनिया खुर्द के 100% मतदाताओं ने अपनी लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता निभाई है।


19-04-2024, 5: 31 PM

MP में पांच बजे तक मतदान का आंकड़ा

शाम पांच बजे तक प्रदेश में 63.25 प्रतिशत मतदान हुआ। छिंदवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा 73.85 फीसदी तो सीधी में सबसे कम 51.24 प्रतिशत वोट पड़े।

इस सीट पर इतना मतदान
बालाघाट: 71.08 फीसदी
छिंदवाड़ा: 73.85 फीसदी
जबलपुर: 56.74 फीसदी
मंडला: 68.31 फीसदी
शहडोल: 59.91 फीसदी
सीधी: 51.24 फीसदी

19-04-2024, 4: 20 PM


MP में दोपहर 3 बजे तक 53.40% वोटिंग

बालाघाट: 63.69%
छिंदवाड़ा: 62.57%
शहडोल: 48.64%
मंडला: 58.28%
जबलपुर: 48.05%
सीधी: 40.60%

19-04-2024, 3: 50 PM


पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने दाखिल किया नामांकन

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा सीट से बीजेपी कैंडिडेट शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे एक बार फिर विदिशा के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है। बचपन से ही मैंने जनता की सेवा के लिए संघर्ष किया और सांसद और मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने विदिशा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है। मैं जनता की सेवा करने, विकास करने का पूरा प्रयास करूंगा।


19-04-2024, 2: 32 PM

बुजुर्ग ने वोट डाला

सीधी लोकसभा सीट पर 106 साल के बैजनाथ कुंदर वोट डालने पहुंचे। उनके साथ नीरज कुंदर और पत्नी नेहा कुंदर भी वोट डालने पहुंचे।


19-04-2024, 1: 48 PM

प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत

चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक एमपी में 44.43 फीसदी वोटिंग हुई। जबलपुर के बरगी में 42.06 प्रतिशत, कैंट में 38.44, पूर्वी जबलपुर में 32.92, उत्तरी जबलपुर में 38.33, पश्चिमी जबलपुर में 39.12, पनागर में 42.03, पाटन में 39.46, सिहोरा में 44.53 प्रतिशत मतदान हुआ।


19-04-2024, 1: 22 PM

1 बजे तक मतदान 

आज मध्य प्रदेश में दोपहर 1 बज तक 44.18 प्रतिशत वोटिंग हुई है।


19-04-2024, 12: 22 PM

विदेशी दिखे उत्सुक

जबलपुर में विदेशी नागरिक भी मतदान प्रक्रिया का अनुभव लेने को उत्सुक दिखे। कनाडा से आए लायल और एसी ने एमएलबी स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया देखी। उन्होंने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान देखकर खुशी जताई और कहा कि भारत का लोकतंत्र सबसे मजबूत लोकतंत्र है।


19-04-2024, 11: 22 AM

11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

आज मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 6 लोकसभा सीटों पर 30.46 फीसदी मतदान हुआ। आपको बता दें कि वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी।


19-04-2024, 10: 38 AM

बम्होरी में फिर से मतदान शुरू

छिंदवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तकनीकी समस्या दूर होने के बाद बम्होरी में मतदान शुरू हो गया है। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर छिंदवाड़ा ने बताया है कि जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत बम्होरी मतदान केंद्र पर वीवीपैट मशीन की बैटरी में कुछ दिक्कत आ गई थी। कुछ ही मिनटों में इसे बदल दिया गया और वोटिंग शुरू हो गई। बम्हौरी मतदान केंद्र पर वोटिंग चल रही है।


19-04-2024, 10: 15 AM

6 सीटों पर मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव 2024 का पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 6 सीटों पर मतदान 14.12 % हुआ। सबसे ज्यादा मंडला में 16.39% वोटिंग हुई उसके बाद सीधी में सबसे कम 11.93% वोटिंग हुई। छिंदवाड़ा में 14.39 प्रतिशत वोट डाले हुए है। बालाघाट में 14.39 प्रतिशत वोट डाले है। जबलपुर में 13.50 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडला में 16.3 प्रतिशत वोटिंग हई। शहडोल में 13.07% मतदान हुआ।


19-04-2024, 09: 50 AM

9 बजे तक मतदान

बालाघाट के नक्सल प्रभावित दुगलई केन्द्र पर सुबह 9 बजे तक 100 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। यहां सभी 80 वोटर ने अपने वोट का इस्तेमाल कर मतदान किया।


19-04-2024, 09: 45 AM

मध्य प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत 

सुबह 9 बजे तक एमपी में 14.2 % मतदान हो चुके है।


19-04-2024, 09: 22 AM

बीजेपी प्रत्याशी ने दिया वोट 

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। वोट डालने से पहले जबलपुर से बीजेपी प्रत्याशी ने आशीष दुबे ने दिन की शुरुआत पूजा से की। दुबे नर्मदा नदी की पूजा करने के लिए पहुंचे। फिर उन्होंने एमएलबी कन्याशाला में अपने परिजनों के साथ वोट किया।


19-04-2024, 08: 22 AM

कलेक्टर पहुंचे परिजनों के साथ 

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने महाकौशल कॉलेज सिविल लाइन स्थित मतदान केंद्र पर अपने परिजनों के साथ मतदान किया। कलेक्टर अपने परिजनों के साथ सुबह 7 बजे महाकौशल कॉलेज में वोट डालने के लिए पहुंचे थे।


19-04-2024, 08: 12 AM

कमलनाथ ने किया वोट

छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व CM कमल नाथ ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने के बाद वोट का निशान वाली उंगली दिखाई।


19-04-2024, 07: 41 AM

शहडोल सीट पर गाजे बाजे के साथ पहुंची महिला


19-04-2024, 07: 38 AM

लोगों में भारी उत्साह

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए छिंदवाड़ा और मंडला के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी है। सुबह 7 बजे से पहले ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच गए।


19-04-2024, 07: 34 AM

CM ने की अपील 

प्रदेश के सीएम ने जनता से अपील कर कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव। अधिकार ही नहीं, पावन कर्तव्य है मतदान। आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से विनम्र अपील है कि आप मतदान अवश्य करें और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। आपका एक वोट हमारे देश को विकसित भारत और गरीब को समृद्ध बना सकता है, आपके जीवन में बदलाव ला सकता है। स्वयं वोट करें और दूसरे मतदाताओं को भी प्रेरित करें।


19-04-2024, 07: 25 AM

बोटिंग बूथ पर कड़ी व्यवस्था

जबलपुर लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। बता दें कि 2130 मतदान केंद्रों पर 18 लाख 94 हजार 304 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। भाजपा और कांग्रेस के अलावा 19 प्रत्याशियों की किस्मत चुनावी मैदान में दांव पर लगी है।

कुल प्रत्याशी – 19
कुल मतदान केंद्र -2130
कुल मतदाता – 1894304
पुरुष मतदाता – 961997
महिला मतदाता – 932212
अन्य मतदाता – 95
जेंडर अनुपात – 970
नए वोटर  – 38149
सीनियर मतदाता (85+) – 6755
दिव्यांग मतदाता – 22225


6 सीटों पर वोटिंग 

मध्य प्रदेश की छह सीटों- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान होगा। छह सीटों में से 3 सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। ऐसे में मतदान के दौरान सबकी नजरें इन पर रहेंगी।


रोचक मुकाबला

सीधी में बीजेपी मुश्किल में नजर आ रही है। इस सीट पर बीजेपी ने राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को मौका दिया है। कमलेश्वर पटेल के राजनीतिक करियर के लिहाज से भी यह चुनाव काफी अहम है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। 06:42 AM • 19 अप्रैल 2024

शहडोल में भाजपा ने हिमाद्री सिंह को मौका दिया है, जबकि कांग्रेस को यहां प्रत्याशी तलाशने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, फिर फुंदेलाल मोरको को प्रत्याशी बनाना पड़ा।

ये भी पढे़ं :