ईरान ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि इजराइल को किसी भी सैन्य ऑपरेशन चलाने से रोके।
ईरान के विदेश मंत्री ने गुरूवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायल को चेतावनी दी कहा कि किसी भी तरह का हमला किया तो ईरान जवाब देगा।
इजरायल की धमकियों के बाद ईरान ने कहा कि वो अपने "परमाणु सिद्धांत" को रिव्यू कर सकता है।
इसके जवाब में इजरायल ने कहा कि वो ईरान के 13 अप्रैल के मिसाइल और ड्रोन हमले का जवाब देगा। आज इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया।
रिपोर्ट में बताय गया कि ईरान के इस्फहान एयरपोर्ट के पास धमाके की खबर है।
इजराइल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत गिलाद एर्दान ने होसैन अमीराब्दुल्लाहियन पर तंज कसा और कहा कि ईरान यहां आपका मजाक उड़ाने के लिए है, वो यहां आपको यह दिखाने के लिए है।
महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से संयम बरतने के लिए कहा। और आगे कहा कि इस भयानक जंग को खत्म करने का समय आ गया है।