होम / Mohan Yadav: कांग्रेस पर हमला करते हुए पाकिस्तान पर क्या बोल गए सीएम मोहन यादव?

Mohan Yadav: कांग्रेस पर हमला करते हुए पाकिस्तान पर क्या बोल गए सीएम मोहन यादव?

• LAST UPDATED : April 20, 2024

India News CG (इंडिया न्यूज),Mohan Yadav: लोकसभा चुनाव को देखते हुए रैलियों का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव होशंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान वाले भी कहते हैं का उनके देश में भी नरेंद्र मोदी जैसा नेता होता। उन्होंने दावा किया कि कश्मीर (POK) वाले भी अब भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं, क्योंकि उनका अस्तित्व ही खतरे में है। पाकिस्तान के पूर्व  प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अलावा कई नेता कहते आ रहे हैं कि काश नरेंद्र मोदी कश्मीर में होते। अगर आप नेता हैं, तो ऐसे नेता बने कि आपके दुश्मन भी तारीफ करे।

Also Read- Kamalnath: ‘गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं…. जय श्री राम’, रैली में कमलनाथ ने बीजेपी पर बोला हमला

सीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला

सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी के माथे पर देश को भारत और पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटने का कलंक है। देश का जब बंटवारा हो रहा था उस समय कोई भाजपा या जनसंघ नहीं था। कांग्रेस द्वारा बोए गए बीज के कारण ही देश का बंटवारा हुआ। आधा पंजाब पाकिस्तान में चला गया। जब देश से अनुच्छेद 370 हटाया जा रहा था, तो कांग्रेस ने देशवासियों के दिलों में डर पैदा किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश से अनुच्छेद 370 को हटाया जा रहा था, तब कांग्रेस ने लोगों को डराते हुए कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो देश में खून की नदियां बहेंगी। मुख्यमंत्री ने आगे, खून की नदियां तभी बहेंगी न, जब रगो में खून होगा। आपकी (कांग्रेस) रगों में तो पानी है। अनुच्छेद 370 हटने पर देश जश्न मना रहा है। कश्मीर के लोग इतने ज्यादा खुश हैं कि POK के लोग भी भारत में शामिल होना चाहते हैं क्योंकि पाकिस्तान में गुजारा करना मुश्किल गया है।

Also Read- Feviquick brutality : अपराधी अयान पठान के घर चलेगा बुलडोज़र, फिर मिलेगी कड़ी सजा