इजरायल ने इस मुस्लिम देश में तबाही मचा दी, हर तरफ खौफनाक मंजर

7 अक्टूबर को हमास-इजरायल युद्ध शुरू हुआ था, इसे लगभग 6 महीने हो गए हैं, इस दौरान गाजा में काफी तबाही हुई है।

यूएन माइन एक्शन सर्विस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध खत्म होने के बाद गाजा में काफी मलबा होगा।

यूएनएमएएस के पीहर लोधम्मर ने कहा कि गाजा में करीब 37 मिलियन टन मलबा हटाना होगा, जिसे हटाने में करीब 14 साल लगने वाले है।

रिपोर्ट में कहा गया कि 100 ट्रकों की संख्या के अनुमान के तौर पर 14 साल का समय दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस मलबे को साफ करने में सबसे बड़ी समस्या उन विस्फोटकों की होगी जो बिना विस्फोट के छोड़ दिए गए हैं।

आगे कहा कि इसके साथ ही बिना ब्लास्टिंग के यह बताना भी असंभव है कि इस मलबे में कितने विस्फोटक हैं।