India News MP (इंडिया न्यूज़), CM Mohan Yadav: साल 2024 के लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है। दो चरणों का मतदान भी सम्पन हो गई है। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर बयान दिया, जिसका सीएम मोहन यादव ने विरोध किया।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का कहना कि दिग्विजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह के बारे में जिस तरह की बात कही है, मैं उसकी निंदा करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह (दिग्विजय सिंह) इसके लिए माफी मांगेंगे। अमित शाह ने जो कुछ भी कहा है, वह बिल्कुल स्पष्ट है। दिग्विजय सिंह ने अपने बयानों में लगातार अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला, 20 अक्टूबर 2012 को उन्होंने कहा, मुझे अरविंद केजरीवाल में हिटलर की झलक दिखती है।
उन्होंने आगे कहा कि आपने 1992 में कहा था कि यह मंदिर के बारे में नहीं है, लेकिन ढांचे को लेकर मैं दुखी हूं ध्वस्त कर दिया गया है, आपको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। आपने जो किया है उसे लोग भूले नहीं हैं, मुझे उम्मीद है कि लोग 7 मई को आपको जवाब देंगे।
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, “The kind of thing that Digvijaya Singh has said about HM Amit Shah, I condemn that and I expect that he (Digvijayay Singh) will apologise for this. Whatever Amit Shah has said is quite evident, Digvijaya Singh continuously… pic.twitter.com/k8oppMGaD9
— ANI (@ANI) April 28, 2024
दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह 8 झूठ बोले है।
ये भी पढ़ें :