अपने कूलर में बदल दें ये चीज, AC जैसी ठंडी हवा देगा
गर्मी बढ़ने के साथ ही लगभग सभी ने घर में रखे कूलर निकाल लिए हैं।
पुराने कूलरों के साथ समस्या है कि वह बहुत धीरे चलते है या कम हवा देते है।
ऐसे में कूलर चलाने के बाद भी ठंडक का पूरा आनंद नहीं ले पाते हैं। आपको बताते है कुछ टिप्स के बारे में
अपने पुराने कूलर की आप खुद से ही स्पीड बढ़ा सकते है।
कूलर के चलने से फैन की ब्लेड के किनारे गंदगी की परत जम जाती है इससे स्पीड स्लो हो जाती है।
इसे आप बेकिंग सोडा या सिरके को पानी में मिलाकर कपड़े को गिला करके साफ करें।
कूलर में फैन की स्पीड कम है तो कंडेनसर को चेक करना और समय-समय पर कंडेनसर की सफाई भी करना जरूरी है।
अगर आपके कूलर की स्पीड कम है तो मोटर में लगे कैपेसिटर को बदल सकते है।