होम / सूप पीएं और वजन घटांए Drink Soup And Lose Weight

सूप पीएं और वजन घटांए Drink Soup And Lose Weight

• LAST UPDATED : April 16, 2022

Drink Soup And Lose Weight: अगर आप मोटापे से परेशान हैं और तरह तरह के उपाय कर थक चुकें हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक एैसी जानकारी जिसकी मदद से आप बिना किसी साइड इफैक्ट के हैल्दी तरीके से अपने वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी डाइट में प्रोटीन सूप शामिल कर सकते हैं। साथ ही यह स्वाद में भी बेहद स्वादिष्ट होता है।

हम सभी जानते हैं कि प्रोटीन हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है। ऐसे में आप सुबह या रात को भी खाने में बिना सोचे प्रोटीन सूप शामिल कर सकते हैं। प्रोटीन आपकी कोशिकाओं के निर्माण और त्वचा की देखभाल के लिए भी काफी उपयोगी होता है। आप कई तरह के सूप बनाकर इसे आपने खाने में ले सकते हैं।

ये सूप है फायदेमंद Drink Soup And Lose Weight

पत्तागोभी सूप Drink Soup And Lose Weight

पत्तागोभी का सूप बनाने में बेहद आसान और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। यह वजन घटाने के साथ आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन के, सी और बी6 और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसके सेवन से स्वस्थ तरीके से वजन कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए आप एक कटोरी पत्तागोभी, टमाटर, चुकंदर और प्याज मिलाकर बना सकते हैं। इसके लिए आप भी को पत्तागोभी को कुकर में उबाल लें। फिर एक पैन में हरी मिर्च, टमाटर और बारीक कटे हुए प्याज डालकर पकाएं। फिर अंत में इसमें चुकंदर और उबले पत्तागोभी डालकर इसमें नमक और जीरा पाउडर डालकर भूनें। फिर पैन में पानी डालकर इसे धीमी आंच पर पकाएं और पकने के बाद सूप के मजे लें।

पत्तागोभी सूप

 

दाल और कद्दू का सूप Drink Soup And Lose Weight

 

दाल और कद्दू की सब्जी कई लोगों ने अपने घरों में खाई होगी लेकिन क्या आपको पता है कि कई हेल्दी मसालों के मिश्रण के साथ आप इसे मिलाकर एक प्रोटीन युक्त सूप बना सकते है और इसके सेवन से वजन कम हो सकता है। इसे आप अपने रात के खाने में शामिल करें। दरअसल दाल और कद्दू में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। शाकाहारी लोगों के लिए ये सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है। दाल और कद्दू सूप बनाने के लिए आप कद्दू और दाल को प्रेशर कुकर में उबाल लें और फिर उसमें कटी हुई मिर्च, प्याज और जीरा डालकर भूनें। फिर इसमें उबला हुआ कद्दू और दाल डालकर इसे धीमी आंच पर पकाएं और इसमें हल्दी, नमक और अजवाइन थोड़ी मात्रा में डालें। फिर पानी डालकर पैन को ढक्कन से कवर कर दें। थोड़ी देर बाद गरमागरम सूप तैयार हो जाएगा।

दाल और कद्दू का सूप

चिकन सूप Drink Soup And Lose Weight

अगर आप नॉन-वेज खाना पसंद करते है, तो आपको चिकन सूप काफी पसंद होगा लेकिन क्या आपको पता है कि चिकन सूप के सेवन से आप वजन भी कम कर सकते हैं। इसके लिए आप चिकन को अच्छे से पका लें और फिर प्रेशक कुकर में तेल डालकर उसमें तेजपत्ता, हरी मिर्च और प्याज डालकर भूनें। अगर आपको इसे थोड़ा मसालेदार बनाने की इच्छा है, तो आप इसमें गरम मसालों का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर इसे अच्छे से पकाएं और इसमें नमक और थोड़ी मात्रा में आमचूर पाउडर डालकर छोड़ दें और फिर खाने के लिए एक बाउल में निकाल लें।

पनीर और पालक सूप Drink Soup And Lose Weight

पनीर और पालक की सब्जी का नाम सुनकर आपके मुंह में पानी आ जाता है। पालक और पनीर का सूप भी उतना ही टेस्टी और आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। दरअसल हरी पत्तियों में भरपूर मात्रा में एंटीआॅक्सीडेंट पाया जाता है, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। साथ ही यह प्रोटीन, आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है। इसे आप सुबह-शाम कभी भी ले सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप पालक की कुछ पत्तियां और पनीर के टुकड़े ले लें। फिर इसे उबालकर एक पैन में कुछ मसालों के साथ पकाएं और पनीर डालकर इसे पकने दें। अंत में इसमें नमक डालकर इसका सेवन करें।

 

मटर और गाजर सूप Drink Soup And Lose Weight

मटर प्रोटीन से भरपूर होता है और गाजर में विटामिन ए पाया जाता है, जो आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा मटर में मैग्नीशियम, पोटैशियम और आयरन भी पाए जाते है, जो आपकी सेहत और दिल की बीमारियों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए आप मटर के दाने निकाल लें और गाजर के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। उसके बाद इसे उबाल लें। फिर इसे हरी मिर्च, अजवाइन , जायफल के साथ पकाएं। अब इस मिश्रण में हरी मटर और गाजर मिलाकर इसे भूनें और फिर पानी डालकर इसे पकाएं। थोड़ी देर पकने के बाद सूप तैयार हो जाएगा और आप इसका लुफ्त उठा सकते हैं।

आपको इस दौरान एक बाउल से अधिक मात्रा में सूप नहीं पीना चाहिए। इसके अलावा अगर किसी चीज से परेशानी हो, तो आप उसकी जगह किसी अन्य खाद्य पदार्थ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक मात्रा में पानी पीने की कोशिश करें ताकि शरीर हाइड्रेट रहे और आप स्वस्थ रह सकें।

Drink Soup And Lose Weight

READ ALSO: Best beauty tips for teenagers girls

READ ALSO: आलिया ने बदली इंस्टाग्राम डीपी Alia changed Instagram DP

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube