होम / भारतीय रेल का एक बड़ा कदम, 28 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी इस साल

भारतीय रेल का एक बड़ा कदम, 28 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी इस साल

• LAST UPDATED : May 2, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), MP: गर्मी की छुट्टियों के लिए सफर और भी आसान बनाने के लिए भारतीय रेल विभाग ने पश्चिम मध्य रेल से 28 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। गर्मी के मौसम को देखते हुए यात्रा को हर मुमकिन तरीके से आरामदायक बनाने के लिए मध्य रेलमंडल एक निष्चित समय पर अलग अलग ट्रेनों का संचालन करता है। पिछले साल जहाँ यही कदम उठाते वक़्त 12 स्पेशल ट्रेनें संचालित हुई थी वहीं इस साल विभाग ने कुल 28 ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। हर दिशाओं को मद्दे नज़र रखते हुए पिछले साल की तुलना में पुरे दुगने ट्रेनों का संचालन किआ जायेगा।

यात्रा में मिल रही है सरल कनेक्टिविटी

महाप्रभंदक शोभना बंदोपाध्याय जी ने आगे सूचना देते हुए बताया की, एक सुखमय और आरामदायक यात्रा के लिए पश्चिम मध्य रेल चारों दिशाओं से हर राज्य के गंतव्यों को जोड़ने के तहत ट्रेनों का संचालन करेगी। पश्चिम मध्य रेल विभाग हर साल तीन मंडलों से पुरे देश भर में गर्मी के मौसम में खास कर मध्य प्रदीश, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगार्ग, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, कर्नाटक एवं राजस्थान जैसे राज्यों के सभी यात्राओं को आरामदायक बनाने के लिए अधिकतम स्पेशल त्ट्रेनें चलती है। इस प्लान से यात्रियों को अलग अलग जगहों के बीच कनेक्टिविटी मिलती है।

Read More:

यात्रियों के लिए खास सुरक्षा और व्यवस्था

गर्मी के मौसमों में यात्रा करते वक़्त जो सबसे बड़ी कठिनाई का लोगो को सामना करना पड़ता है वो है पीने के लिए शीतल एवं साफ़ जल का मिल पाना। लोग मजबूरन कही से भी पानी ले कर आते है और बंद बोतलें खरीदने पर भी विवश होते है। पर महाप्रभन्दक शोभना बंदोपाध्याय ने इस समस्या का हल निकलते हुए सभी तीनो मंडलों यानी जबलपुर, भोपाल एवं कोटा रेलवे स्टेशनों पर शीतल जल की व्यवस्था दी है। साथ ही भीढ़ भाड़ को नियंत्रण में रखने के लिए खास कर इन स्टेशनों पर पुलिस अधिकरी तैनात किये गए है। सामान्य कोचों में प्रवेश करते यात्रिओं के लिए खास PRF कर्मियों की नैनाती की गई है। यात्रियों के सुविधा एवं सुरक्षा हेतु जगह जगह पर CCTV कैमरा लगवाया गया है। भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए सरकारी रेलवे पुलिस कर्मचारी GRP और सुरक्षा बल RPF के कर्मचारी फुट ओवर ब्रिज पर भी नेतात किये गए है।

By- Anjali Singh

Read More: