भारत ने जब चीन को 'युद्ध' में हराया

भारत-चीन के बीच सबसे पहले टकराव 1962 में हुआ था, इसमें भारत को बड़े नुक्सान उठाने पड़े थे

हालाँकि, अगले युद्ध में भारतीय सेना ने चीनी सेना को मुंह तोड़ जवाब देते हुए करारी शिकस्त दी थी, दोनों देशों के बीच ये लड़ाई 1967 में हुई थी

इस युद्ध की शुरूआत 11 सितंबर 1967 को हुई थी, जब चीनी सैनिकों ने नाथू ला में भारतीय सेना की चौकियों पर हमला कर दिया था

फिर क्या भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया था, इस दौरान भारतीय तोपों ने चीनी सैनिकों पर जमकर कहर बरपाए

रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में चीन के करीब 400 सैनिक मारे गए थे, वहीँ  भारतीय सेना ने चीनी सेना को लगभग 20 किमी पीछे खदेड़ दिया था

वहीँ, इस युद्ध में भारत के भी 88 सैनिक भी शहीद हुए थे

भारत ने 15 सितंबर 1967 को चीन से अपने सैनिकों के शव ले जाने को कहा, इस युद्ध के बाद भारत को नाथू ला बॉर्डर को हासिल करने में कामयाबी हासिल हुई थी