India News MP (इंडिया न्यूज),MP NEWS : मध्य प्रदेश के पन्ना से भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।जहां पन्ना की बीजेपी नेता अमानगंज नगर पंचायत अध्यक्ष सारिका खटीक को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जिले में भ्रष्टाचार किस हद तक व्याप्त होता जा रहा है, इसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है।
आरोप है कि सारिका खटीक एक ठेकेदार से उसके बिलों के भुगतान के बदले रिश्वत मांग रही थी। ठेकेदार राघवेंद्र राज मोदी ने नगर परिषद में लिफ्टर मशीन लगाने का ठेका लिया था। उनका बिल चार महीने से बकाया था और वह लंबे समय से उन्हें चुकाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। तंग आकर राघवेंद्र ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को जाल बिछाया। योजना के मुताबिक राघवेंद्र को केमिकल लगे 30 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर चेयरमैन को देने के लिए भेजा गया।
जैसे ही राघवेंद्र ने रिश्वत की रकम सारिका को दी, लोकायुक्त टीम मौके पर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सारिका को सागर लोकायुक्त कार्यालय ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
मालूम हो, मध्य प्रदेश में यह पहला मामला माना जा रहा है जब कोई नगर परिषद अध्यक्ष रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है। आमतौर पर रिश्वतखोरी के मामलों में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही फंसते देखे जाते हैं। सारिका की गिरफ्तारी से बीजेपी में भी हड़कंप है। इस मामले पर पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।