India News MP (इंडिया न्यूज),MP Politics: देश में लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं, बाकी बचे मतदान के लिए सभी नेता जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं, जगह-जगह जनसभाएं हो रही हैं, रैलियां हो रही हैं। इन सबके बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ”मैं धन्यवाद देना चाहूंगा भारतीय जनता पार्टी को जिनके माध्यम से हमारे अपने उज्जैन में जहां से मैं लड़ता हूं वहां तो हमारी 500 की आबादी भी नहीं है, लेकिन एक यादव बंधु को उठाकर के शिक्षा मंत्री और फिर मुख्यमंत्री का गौरव देने का यह भारतीय जनता पार्टी का आशीर्वाद है।”
बता दें कि सीएम मोहन ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”आपके माध्यम से में इस बात को कहना चाहूंगा कि आज वर्तमान के युग में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कोई बात करने के लिए इस बात का ज्यादा वजन मिलता है। हम जो कहते हैं पीएम मोदी जो कहते हैं सीएम योगी जो कहते है वह करके दिखाते हैं, इसलिए सबका साथ सबका विकास यह खाली बोलने के लिए नहीं इसको करके दिखाने के लिए है।”
आगे उन्होंने कहा, ”अभी थोड़े दिन पहले विधानसभा के चुनाव हुए, तीन राज्य हम जीते, तीनों में से एक छत्तीसगढ़ हमने आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए, विष्णु देव साय, ओबीसी वर्ग से मुझे मौका मिला और उसके बाद हमारे राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया जो ब्राह्मण वर्ग से आते हैं, लेकिन उल्टे कांग्रेस और समाजवादी यह बोलते तो सब रहते हैं लेकिन कभी किसी को मौका मिला तो किसी के मुंह से आवाज नहीं निकलती है कि उनके घर के अलावा भी किसी को मौका मिल जाए, वह केवल घर में समेट के रखना चाहते हैं, कोई सा भी पद हो, कोई भी सत्ता का व्यवस्था हो, केवल एक परिवार के बाहर नहीं जाने देना”।
ये भी पढ़ेेें :