बम की तरह फटेगा फ्रिज, उड़ा देगा घर को अगर करेंगे ये 5 गलतियां
फ्रिज को चलाने में अगर लापरवाही करते है तो इससे फ्रिज में धमाका हो सकता है।
कभी भी रेफ्रिजरेटर को यूज करने के दौरान सबसे निम्नतम स्तर पर न लाएं।
रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर को आवश्यकता से अधिक दबाव डालना पड़ता है और वह बहुत गर्म हो जाता है तथा उसके फटने की संभावना रहती है।
अगर काफी समय से अगर फ्रिज में सामान नही रख रहे है तो आप पहले इसे पावर ऑफ कर दें।
अगर रेफ्रिजरेटर में किसी तरह की खराबी आती है तो इसे कंपनी के ही सर्विस सेंटर पर ले जाएं वरना धमाका हो सकता है।
अगर रेफ्रिजरेटर में किसी तरह की खराबी आती है तो इसे कंपनी के ही सर्विस सेंटर पर ले जाएं वरना धमाका हो सकता है।
जब आप रेफ्रिजरेटर में बर्फ जमने देते हैं और यह लगातार जमती जा रही है तो रेफ्रिजरेटर को कुछ-कुछ घंटों पर खोलते रहें।