इस जगह पाया जाता है सबसे ज्यादा सोना

सोना दुनिया का सबसे महंगे धातुओं में से एक है

रिपोर्ट के मुताबिक अबतक दुनिया में लगभग दो लाख टन सोना निकाला जा चुका है

लेकिन क्या आपको पता है, भारत में सबसे ज्यादा सोना कहां निकाला जाता है

कर्नाटक राज्य में सबसे ज्यादा सोना निकलता है

यहां से देश का करीब 80 प्रतिशत सोना निकलता ह

ये सोना यहां के उटी और कोलार खानों से निकाला जाता है

वहीं दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश का नाम आता है

यहां से 12 प्रतिशत सोना निकाला जाता है