होम / मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री का स्कूलोँ में ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश Announcement of summer vacation in Madhya Pradesh schools

मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री का स्कूलोँ में ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश Announcement of summer vacation in Madhya Pradesh schools

• LAST UPDATED : April 18, 2022

Announcement of summer vacation in Madhya Pradesh schools

भोपाल। भीषण गर्मी के चलते मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी घोषणा की है। ऐलान के बाद शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी हो गया है।

प्रदेस में ये छुट्टियां 1 मई से लेकर 14 जून तक की गयी हैं मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 15 जून से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होगा। वहीं अभी बच्चों का स्कूल 20 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा।

भीषण गर्मी के चलते लिया गया फैसला Announcement of summer vacation in Madhya Pradesh schools

मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री का स्कूलोँ में ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश

 

प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। राजधानी भोपाल में पारा 44 तक पहुंच गया है। वहीं कई जिलों में लू के हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो मौसम में अभी किसी तरह के बादलाव के आसार नहीं है। फिलहाल अभी गर्मी रहेगी।

Announcement of summer vacation in Madhya Pradesh schools3

Read also:  खरगोन में तीन इलाकों में अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गयी Temporary police outposts in three areas of the city

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube