घर में न रखें खाली गमला वरना जेब भी खाली हो जाएगी!
अगर आप अपने घर में पौधों का गमला रखते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो हो सकती है भरी नुकसान
हो सकता है नुकसान
वास्तु के मुताबिक घर में पौधों का रखना शुभ माना जाता है, बस पौधों को सही दिशा और स्थान पर रखें
सही दिशा में रखें गमला
पोधों के गमले घर के वातावरण को शुद्ध रखते हैं। पौधों वाले गमले धन और संपत्ति की वृद्धि के लिए भी शुभ होते हैं।
घर में ऐसे बढ़ता है धन
अपने घर में खाली गमले न रखें नहीं तो आपकी तिजोरी खाली हो सकती है।
खाली हो जाती है तिजोरी
घर में खाली गमले रखने से पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं और आपस में दूरियां बढ़ने लगती हैं।
आपस में बढ़ती हैं दूरियां
घर में खाली गमले रखने से सेहत भी खराब रहती है और हेल्थ संबंधी समस्या बनी रहती है।
सेहत रहती है खराब
घर में खाली गमला रखने से पैसों की तंगी आती है और इसी वजह से लोग मानसिक तनाव के शिकार हो जाते हैं।
होता है मानसिक तनाव