इंडिया न्यूज़, भोपाल:
MP CM Spoke to the Students who Returned from Ukraine यूक्रेन में रूसी सेना ने हाहाकार मचा रखा है। इसी वजह से बहुत से भारतीय, युद्ध प्रभावित यूक्रेन में जहां तहां फंसे हुए हैं। इस बीच देर रात पोलैंड(Poland) से एयर इंडिया(Air India’s special plane) का विशेष विमान भारतीयों को लेकर स्वदेश लौटा है। इनमें चार छात्र मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के भी शामिल थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे चारों छात्रों का केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia ) ने स्वागत करते हुए कुशलक्षेम जाना। आज सुबह मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान(shivraj singh chouhan) ने देश लौटे छात्रों से फोन पर बात की और दिल्ली में रेसिडेंट कमिश्नर को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
Read More: Gwalior’s Daughter Returned from Ukraine बोली भारतीय छात्रों को संकट से निकाले भारत सरकार
यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए कल एयर इंडिया का विशेष विमान पौलेंड पहुंचा था। इस फ्लाइट में मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली सृष्टि शर्मा, जबलपुर वासी कशवी तारे,सीधी निवासी शुभम द्विवेदी और खरगोन के रहने वाली आयुषी पटेल शामिल हैं। स्वदेश लौटे छात्रों ने बताया कि यूक्रेन में चल रही स्थिति के बारे में बताया कि किस तरह वह लोग मौत के मुंह से बचकर भारत सुरक्षित लौटे हैं। इसके लिए विद्यार्थियों ने राज्य और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।