India News MP(इंडिया न्यूज़), Crime: दलौदा पुलिस ने महू-नीमच राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक में छिपाकर ले जाए जा रहे 28 क्विंटल 40 किलो डोडाचूरा बरामद किए हैं। ट्रक के आगे और पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट लगी थीं, जिससे संदेह हुआ। पुलिस ने तलाशी ली तो सोयाबीन के भूसे में छिपाकर डोडाचूरा रखा हुआ मिला। मौके से पंजाब के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक नीलेश भारद्वाज के अनुसार, दलौदा थाना प्रभारी बीकेएस चौधरी को सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध गतिविधि संदिग्ध है। इस पर चौधरी ने एएसआई नरेंद्र मकवाना को जांच के निर्देश दिए। मकवाना ने फरीद के ढाबे के पास नाकाबंदी की तो एक ट्रक आया। इसके आगे पीबी05एबी1399 और पीछे आरजे20जीए6786 नंबर लगा था।
ट्रक की तलाशी ( Crime)
संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो सोयाबीन के भूसे में छुपाकर 142 कट्टों में भरा 28 क्विंटल 40 किलो डोडाचूरा मिला। चालक बलदेव सिंह (60) निवासी भटिंडा और साथी बूट्टा सिंह (51) निवासी मोगा को गिरफ्तार किया गया। ये डोडाचूरा पंजाब ले जा रहे थे।
आरोपियों ने दी जानकारी
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पंजाब के कुलवंत सिंह ने डोडाचूरा मंगवाया था। हमने इसे मंदसौर के किसी तस्कर से लिया है, जिसे शक्ल से जानते हैं। अब पुलिस इस तस्कर की तलाश कर रही है। आरोपितों को पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
Also Read: