होम / MP Politics: BJP नेता का वीडियो वायरल! नाबालिग को कराया वोट, अब होगी जांच

MP Politics: BJP नेता का वीडियो वायरल! नाबालिग को कराया वोट, अब होगी जांच

• LAST UPDATED : May 9, 2024

India News MP(इंडिया न्यूज़), MP Politics: भोपाल लोकसभा सीट पर 7 मई को हुए मतदान के दौरान एक विवादित वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक शख्स नाबालिग बच्चे से वोट डलवाते नजर आ रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि वीडियो में दिख रहा शख्स बीजेपी का जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर है।

छोटा बच्चा कर रह है वोट

वीडियो में देखा जा सकता है कि विनय मेहर एक छोटे बच्चे को साथ लेकर पोलिंग बूथ पर जाते हैं और बच्चे से ईवीएम का बटन दबवाते हैं। इसके बाद VVPAT मशीन पर कमल का फूल प्रिंट हो रहा है। कहा जा रहा है कि विनय मेहर ने स्वयं ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

अधिकारी निलंबित
मामला सुर्खियों में आने के बाद, राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई करते हुए उस पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया। साथ ही विनय मेहर के खिलाफ लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 और आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

मामले की होगी जांच (MP Politics)
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद, जिला निर्वाचन अधिकारी और भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया एसडीएम को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो संबंधित शख्स और पीठासीन अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा, “भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। कोई कार्रवाई होगी?”

इस प्रकार, लोकतंत्र के महापर्व में एक नाबालिग को वोट डलवाने की यह घटना विवादों में घिर गई है। अब जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि इसमें किस हद तक सच्चाई है।

Also Read: