पैरों में सूजन आना इन बीमारियों का है संकेत
अगर लंबे वक्त तक बैठने या खड़े रहने पर आपके पैर में सूजन आती है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं
बता दें कि जब पैर की नसें ठीक से कान नहीं करती, या ब्लड फ्लो एक जगह रूकने लगता है तो पैरों में सूजन आती है
वैरिकाज़ वेन्स एक बड़ी वजह पैरों में सूजन आने का हो सकती है
अगर खून का थक्का बन रहा है तो भी पैरों में सूजन आ जाती है
वहीं खून की कमी से भी पैर के तलवे सूज जाते हैं
हाई कोलेस्ट्राल के कारण पैरों में सूजन हो सकती है
वहीं सूगर में जब किडनी पर प्रेशर पड़ता है तो भी पैर सूजने लगते हैं
लीवर की समस्या होने पर भी पैर सबजने लगते हैं
अगर आपके पैर में भी सूजन है तो इसकी जांच करा लें