होम / Madhavi Raje Scindia: नेपाली राजकुमारी से ग्वालियर की रॉयल बहू कैसे बनीं माधवी राजे सिंधिया, दादा थे प्रधानमंत्री

Madhavi Raje Scindia: नेपाली राजकुमारी से ग्वालियर की रॉयल बहू कैसे बनीं माधवी राजे सिंधिया, दादा थे प्रधानमंत्री

• LAST UPDATED : May 15, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Madhavi Raje Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह, दिल्ली के AIIMS अस्पताल में निधन हो गया। उनका जीवन रॉयल परिवार से जुड़ा रहा है। माधवी राजे नेपाल के प्रख्यात राणा राजवंश की राजकुमारी थीं। उनके दादा जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री रहे थे।

शादी के बाद बदला था नाम

8 मई 1966 को माधवी राजे का विवाह ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधवराव सिंधिया से हुआ था। शादी से पहले उनका नाम किरण राज लक्ष्मी था। ग्वालियर राजघराने की परंपरा के अनुसार उन्हें माधवी राजे सिंधिया नाम दिया गया।

फोटो देखकर हुई थी शादी (Madhavi Raje Scindia)

यह शादी खासी चर्चित रही थी। उस समय राजकुमारियों की शादी आसानी से नहीं हो पाती थी। माधवराव ने किरण राज की केवल एक तस्वीर देखकर ही शादी के लिए हामी भर दी थी। वे शादी से पहले उनसे मिलना चाहते थे, लेकिन परिवार की बंदिशें रही।
शादी के लिए ग्वालियर से दिल्ली तक की यात्रा भी खासी रोचक रही। माधवराव ने बड़ी संख्या में बारातियों को साथ लेकर स्पेशल ट्रेन से दिल्ली की यात्रा की थी।

राजघराने की सबसे सीनियर सदस्य

माधवराव सिंधिया के निधन के बाद माधवी राजे सिंधिया ग्वालियर राजघराने की सबसे सीनियर सदस्य बन गईं थीं। उन्होंने राजघराने की गरिमा को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। अब उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है।

अंतिम संस्कार की तैयारियां

दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में उपचाराधीन माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। राजघराने और ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए यह एक बड़ा नुकसान है।

Also read: