ऐसा गांव जहां एक भी पुरूष नहीं
कहा जाता है कि पुरुष और महिला एक गाड़ी के दो पहिए हैं
लेकिन आज हम आपको ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं
, जहां सिर्फ महलाएं रहती हैं
इस गांव में एक भी पुरूष नहीं है, बल्कि यहां पुरुषों की एंट्री पर बैन है
महिलाओं की आबादी वाले इस देश का नाम उमोजा है, ये गांव उत्तरी केन्या में स्थित है, यहां हिलाओं के साथ कुछ बच्चे भी रहते हैं
ये गांव साल 1990 में 15 दुष्कर्म पीड़ित महिलाओं के द्वारा बसाया गया था
मीडिया के मुताबिक यहां 47 महिलाएं और 200 बच्चे रहते हैं
वहीं लड़कों की उम्र जैसे ही 18 साल होती है, उसे गांव से ब
ाहर जाना होता है
यहां की महिला खुद काम करके बच्चों का और अपना जीवन-यापन करती हैं