India News MP (इंडिया न्यूज), Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बड़ा हादसा टल गया। महाराष्ट्र से केदारनाथ धाम जा रही एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। घटनास्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
बस से कूदकर बचाई जान
वीडियो में दिखाया गया है कि बस से धुआं निकलता देख यात्री डर के मारे चीख-पुकार करने लगे। उन्होंने जल्दबाजी में अपना सामान छोड़ दिया और खुद को बचाने के लिए बस से बाहर कूदने लगे। यात्रियों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं।
बस में 30 तीर्थयात्री सवार
घटना शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर हुई। बस में कुल 30 तीर्थयात्री सवार थे। बुलढाणा से आई यह बस केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम जा रही थी। उसके साथ एक और बस भी यात्रियों को ले जा रही थी।
शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी (Shivpuri)
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आनन-फानन में सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। यात्रियों को वापस घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read: