India News MP (इंडिया न्यूज), Politics: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने एक नई रणनीति तैयार की है। इसके तहत लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए नेताओं को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने की तैयारी है। इन नेताओं को पूर्ण सम्मान और उचित जिम्मेदारी देने की योजना है।
मिलेगा पूरा सम्मान और पद
कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में आए कई नेता अपनी पुरानी पार्टी में कद, पद और सम्मान रखते थे।बीजेपी इन्हें उनका खोया हुआ सम्मान लौटाने पर विचार कर रही है। इसके लिए उनकी क्षमता और कार्यशैली के आधार पर उन्हें उचित भूमिका दी जाएगी।
बड़ी जिम्मेदारियां भी मिल सकती है (Politics)
सूत्रों की मानें, तो जिला और मंडल स्तर पर भी नेताओं को निर्देशित किया जा रहा है कि इन नए आगंतुकों को पार्टी की हर गतिविधि से जोड़ा जाए। उन्हें बैठकों और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी जाए। इतना ही नहीं, कुछ नेताओं को संगठन में बड़ी जिम्मेदारियां भी सौंपी जा सकती हैं।
इससे पहले ही कांग्रेस छोड़कर आए विधायकों को प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला लिया जा चुका है। ऐसे लगभग 4 विधायक हैं जिन्हें मंत्रिपद मिलेगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया भी छोड़ आए थे कांग्रेस
याद रहे, पहले कांग्रेस के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में आते ही राज्यसभा सदस्य और केंद्रीय मंत्री बनाया गया था। इस लोकसभा चुनाव में भी उन्हें टिकट दिया गया है। आगामी चुनावी नतीजों के बाद उन्हें और अधिक जिम्मेदारी मिलने की संभावना है।
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ही इस पूरी रणनीति पर आगे काम होगा। कांग्रेस से आए नेताओं को बीजेपी अपनी झोली में समाहित करने की पूरी कोशिश करेगी।
Also Read: