पेशाब से दांत साफ करते थे यहां के लोग, पेशाब पर लगता था टैक्स

क्या आप जानते हैं पेशाब पर भी टैक्स लगाया जा सकता है, आइए इसका कारण जाते हैं

बात आज से 2000 साल पहले की है जब पेशाब पर भी टैक्स लगता था

उस दौरान पेशाब से बिजनेस भी किया जाता था, साथ ही उसमें से अमोनिया निकाला जाता था

अमोनिया का इस्तेमाल कपड़े धोने के लिए किया जाता था, साथ ही कुछ लोग तो उससे दांत भी साफ करते थे

अमोनिया से बने डिटर्जेंट को बाजार में खरीदा जाने लगा, जिसके बाद पेशाब की ढुलाई पर टैक्स सगने लगे

उस दौरान शासक के बेटे ने पेशाब टैक्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था