India News MP (इंडिया न्यूज़), PM Modi on ITV: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया न्यूज, NewsX और The Sunday Guardian को अपना सॉलिड इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कई मसलों पर बात की इतना ही नहीं उन्होंने अपने चिरपरिचति अंदाज में हर सवाल का जवाब दिया।
रैलियों में जनता का जनसैलाब देख कर कैसा लगता है? इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, “मै अनुभव करता हूँ की अब जिम्मेदारी बढ़ गई है। दूसरा अब मै देख रहा हूं कि राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है और नतीजे भी जनता के इच्छा से ही आने वाला है।
लोकसभा चुनाव 2024 धीरे-धीरे अब अपने समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। बीते 19 अप्रैल को चुनाव की शुरुआत हुई थी और अब तक देश के विभिन्न राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में 5 चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। अब छठे चरण का चुनाव 25 मई और सातवें जो कि आखिरी चरण का चुनाव है उसके लिए मतदान 1 जून को संपन्न कराया जाएगा। छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों पर और सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 4 जून को सभी के नतीजे एक साथ आएंगे।
Read More: