मौत के 4 दिन बाद भी नहीं दफनाया गया ईरानी राष्ट्रपति का शव, जानिए क्यों?

बीते रविवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से उनकी मौत हो गई

जिससे पूरा ईरान शोक में डूबा हुआ है, वहीं दुनिया के अलग-अलग मुल्कों से नेता ईरान जा रहे हैं

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर रईसी के शव को अभी तक क्यों नहीं दफनाया गया है? 

ईरान की मीडिया ने रईसी और उनके साथ मारे गए सदस्यों के शोक समारोह पर जानकारी दी है

जिसमें कहा गया है कि रईसी का शक समारोह उनके दफन से पहले कई शहरों में आयोजित किया जाएगा

ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ईरान में उनके बेशुमार समर्थक हैं 

इसके बाद राष्ट्रपति के शव को उनके होम टाउन ले जाया जाएगा, फिर उनको वहां दफनाया जाएगा