इस एक ट्रिक से पता चलेगा खीरा कड़वा तो नहीं

देखने में आकर्षित खीरा क्या खाने पर आपके मुंह का स्वाद बिगाड़ देता है?

अगर हां, तो बार-बार अपने मुंह का स्वाद बिगाड़ने से बेहतर है कि आप खरीदते समय ही कुछ बातों का ध्यान रखें

आइए उन 3 ट्रिक्स के बारे में जानते हैं जिससे कड़वे खीरे की पहचान की जा सकती है

हमेशा ऐसा खीरा लें जिसका साइज मीडियम हो, इसके अलावा ऐसा खीरा चुनें जो न तो ज्यादा मोटा हो और ना ही पतला

अगर कड़वा खीरा नहीं खरीदना चाहते तो उसे पहले हाथ से पकड़ कर देखें कि वो टाइट और कड़क हो

ऐसा खीड़ा खरीदें जिसका रंग गहरा, ऊपर से दानेदार और बीच में से थोड़ा सा पीला हो