होम / जानिए क्या फायदे मिलते हैं शहतूत की पत्तियों को खाने से Benefits Of Eating Mulberry Leaves

जानिए क्या फायदे मिलते हैं शहतूत की पत्तियों को खाने से Benefits Of Eating Mulberry Leaves

• LAST UPDATED : April 22, 2022

शहतूत (Mulberry) एक फल है जो खाने में तो स्वादिष्ट होता ही है पर इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। शहतूत में विटामिन A, कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे पौष्टिक तत्व होते हैं, जो कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। शहतूत के पत्तों के भी औषधीय लाभ होते हैं। इनके औषधीय गुणों के कारण यह अनेक बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं में भी मददगार है।

शहतूत के पत्तों को अगर पीसकर लगाया जाए तो यह घाव से आराम दिलाते हैं। बहुत सालों से शहतूत की पत्तियों का इस्तेमाल दाद, खाज और खुजली से राहत पाने के लिए किया जाता है। इसके पत्तों के सेवन से डायबिटीज और मोटापे जैसी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस लेख के माध्यम से हम शहतूत की पत्तियों के फायदों के बारे में चर्चा करेंगे। इस विषय में और जानने के लिए आगे पढ़ें।

 

वजन को कम करने में शहतूत की पत्तियों का सेवन फायदेमंद

बढ़े हुए वजन से जूझ रहे लोगों के लिए शहतूत की पत्तियों का सेवन फायदेमंद होता है। शहतूत की पत्तियों का अर्क पीने से बढ़े हुए वजन को कम करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही यह लिवर को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं। आप चाहें तो शहतूत की पत्तियों की चाय बनाकर पी सकती हैं।

मधुमेह के मरीजों के लिए लाभकारी

मधुमेह के मरीजों के लिए शहतूत की पत्तियों का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। शहतूत की पत्तियों में डीएनजे नाम का तत्व मौजूद रहता है जो आंत में पाए जाने वाले अल्फा ग्लूकोसाइडेज एंजाइम के साथ मिलकर शुगर को कंट्रोल करता है। ‌इतना ही नहीं, यह तत्व लिवर में मौजूद ग्लूकोज को भी कंट्रोल करता है। एकरबोस कंपोनेंट के चलते यह खाना खाने के बाद शरीर में बनने वाले शुगर को भी नियंत्रण करता है।

दिल की बीमारियों के खतरे को कम करते हैं

शहतूत की पत्तियों का सेवन हमारे हृदय स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। इनमें फेनोलिक्स और फ्लैवोनॉइड नामक तत्व मौजूद होते हैं जो दिल की बीमारियों के खतरे को कम करते हैं। शहतूत की पत्तियों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करते हैं।

ये भी पढ़ें: शरीर के ये लक्ष्ण आपकी अच्छी सेहत बयान करते हैं Signs Of Good Health

ये भी पढ़ें: Skin Care Tips For Men In Summer

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube