होम / MP Crime: स्कॉलरशिप दिलाने के नाम 7 छात्राओं से रेप, … किया इस्तेमाल, जानें कहां का है मामला

MP Crime: स्कॉलरशिप दिलाने के नाम 7 छात्राओं से रेप, … किया इस्तेमाल, जानें कहां का है मामला

• LAST UPDATED : May 25, 2024

India News MP ( इंडिया न्यूज ) MP Crime: सीधी में कई आदिवासी छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसको लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने इस मुद्दे को उठाया है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना की जांच एसआईटी से कराने के निर्देश जारी किए हैं। आरोपी मैजिक ऐप के जरिए आदिवासी लड़कियों से महिला की आवाज में बात करते थे। फिर उन्हें कॉल कर अपनी हवस का शिकार बनाते थे।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

घटना की जानकारी किसी को न होने के लिएआरोपी लड़कियों के मोबाइल अपने पास रखते थे। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये पूरी घटना सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र की है। सीधी में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के साथ हुई इस घटना के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अब इस मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। एसआईटी की कमान एक महिला डीएसपी को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच 9 सदस्यीय एसआईटी करेगी। एसआईटी को 7 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। आरोपियों ने आवाज बदलने के लिए ऐप का इस्तेमाल किया था। आरोपियों ने एक ऐप का इस्तेमाल कर महिला की आवाज का इस्तेमाल कर छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर ठगा।

चार आरोपी गिरफ्तार

फिर एक-एक कर छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी स्कूल की महिला टीचर के नाम पर छात्राओं को बुलाते थे। छात्राओं को एक-एक कर सुनसान जगह पर बुलाया जाता था। फिर आरोपी उन्हें अपना शिकार बनाते थे। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। चारों पीड़ित छात्राओं ने मझौली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ के बाद घटना का खुलासा हुआ। आरोपियों ने 7 छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने की बात कबूल की है।

Also Read: Midday Meal Scam: मध्यप्रदेश मिड डे मील घोटाले का भंडाफोड़, 23 जिलों में फैला…