होम / MP News: MP में मांस-मछली की अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई, 442 दुकानों पर हज़ारों रुपये का जुर्माना

MP News: MP में मांस-मछली की अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई, 442 दुकानों पर हज़ारों रुपये का जुर्माना

• LAST UPDATED : May 27, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने मांस और मछली की अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई करते हुए राज्य भर में 442 विक्रय केंद्रों पर 77,800 रुपये का जुर्माना लगाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इस अभियान को चलाया गया।

इन सब पर कार्रवाई

अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 17 नगर निगमों, 98 नगर पालिका परिषदों और 298 नगर परिषदों में कुल 413 निकायों के तहत आने वाले 442 विक्रय केंद्रों पर कार्रवाई की गई। सबसे अधिक रीवा संभाग में 116 केंद्रों पर 18,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद शहडोल संभाग में 95 केंद्रों पर 25,300 रुपये का जुर्माना लगा।

 इतना लगा जुर्माना (MP News)

जबलपुर संभाग में 59 विक्रय केंद्रों पर 11,650 रुपये, भोपाल संभाग में 51 केंद्रों पर 4,300 रुपये, इंदौर संभाग में 22 केंद्रों पर 6,200 रुपये और ग्वालियर संभाग में 33 केंद्रों पर 8,750 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं, सागर संभाग में 12 केंद्रों पर 1,000 रुपये और उज्जैन संभाग में 13 केंद्रों पर 400 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इन केंद्रों पर कार्रवाई
नर्मदापुरम संभाग के 21 विक्रय केंद्रों पर 1,700 रुपये और चंबल संभाग के 20 केंद्रों पर भी कार्रवाई की गई। इस प्रकार, राज्य सरकार ने मांस और मछली की अवैध बिक्री पर लगाम कसने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।

Also Read: