समंदर किनारे टहलते टहलते महिला के हाथ लगा बेशकीमती खजाना

समंदर किनारे अक्सर लोगों को कुछ ना कुछ मिलता रहता है

यूरोप के देश चेक रिपब्लिक में एक महिला को समंदर किनारे टहलते टहलते बेशकीमती खजाना मिला है

चेक एकेडमी ऑफ साइंसेज (ARUP) के पुरातत्‍व संस्‍थान ने इस बात की जानकारी दी है

उन्होंने बताया कि बोहेम‍ियन इलाके में कुटना होरा बीच पर एक महिला घूम रही थी

तभी उसे टहलते टहलते एक सिरेमिक कंटेनर मिला

जब उसने कंटेनर खोला तो उसके होश ही उड़ गए

कंटेनर में 2,150 से भी ज्यादा चांदी के सिक्के थे

पुरातत्वविदों के मुताबिक, ये सिक्के साल 1085 से 1107 के बीच बनाए गए हैं

प्राग में तैयार इन सिक्कों को बोहेमिया में मंगाया गया था