तिब्बत के ऊपर से क्यों नहीं उड़ते हैं हवाई जहाज, जानें
दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां से जहाज नहीं उड़ते हैं,ऐसी ही एक जगह है भारत के पड़ोस में, तिब्बत
कहा जाता है कि यहां से अगर विमान ने क्रॉस किया तो क्रैश होने का खतरा बढ़ जाता है
दरअसल,तिब्बत में काफी ऊंचे पठार हैं, हिमालय पर्वत है, यह समुद्र तल से काफी ऊंचा है
ऊंचाई पर होने के कारण तिब्बत के ऊपर से विमानों का उड़ पाना लगभग असंभव है
तिब्बत दुनिया का सबसे कम दाब वाला क्षेत्र है, इस क्षेत्र में हवा की कमी है ,माउंट एवरेस्ट से नजदीकी होने के कारण यहां जेट धाराएं तेजी से चलती हैं
एक विमान के लिए इतनी तेज गति की धाराओं का सामना कर पाना मौत को गले लगाने के समान है
यहां हवाई पट्टी है, जहां से हवाई सेवा दी जाती है, वो भी सिर्फ खास पायलटों के जरिए