कुत्ते अपनी जीभ हमेशा बाहर क्यों निकाले रहते हैं

गर्मियों के मौसम में जब हमें गर्मी सताती है तो हमारे शरीर का तापमान अधिक होता है

ऐसे में हमारे शरीर से पसीना निकलता है,जिससे हमारे शरीर का तापमान व्यवस्थित रहता है

वहीँ, कुत्तों के शरीर की कुछ क्रियाएं बहुत अलग होती है

कुत्ते गर्मियों में जीभ निकालकर ज्यादा हांफते हैं

दरससल, कुत्ते के शरीर में पसीने के ग्रंथियां नहीं होती है

जिसकी वजह से कुत्ते के शरीर का तापमान व्यवस्थित नहीं होता है, इसलिए वह जीभ निकालकर हांफते हैं

इस तरह कुत्ते अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित करते हैं