फोन चोरी होने के बाद सबसे पहले करें ये 6 काम

किसी ट्रैकिंग ऐप या एंड्रॉयड डिवाइस के लिए फाइंड माय डिवाइस की मदद से लोकेट करें। 

फोन में लिंक्ड अकाउंट्स सोशल मीडिया, बैंकिंग और शॉपिंग अकाउंट्स का तुरंत पासवर्ड बदल डालें। 

चोरी के तुरंत बाद मोबाइल कैरियर को कॉल करके बताए कि आपकी फोन चोरी हो गया है और अपने सिम को डिएक्टिवेट कराए। 

फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर फोन चोरी की शिकायत दर्ज कराएं। 

फोन रिकवर करने की कोशिश करें अगर नहीं होता है तो उसमें सेंसेटिव डेटा है तो रिमोट वाइप फीचर का उपयोग करें। 

फोन चोरी होने पर अपने ईमेल पर विशेष ध्यान दे और किसी भी तरह के मेल के लिंक पर क्लिक न करें।