एक अच्छा कूलर खरीदना आपके लिए चुनौती भरा काम हो सकता है, इसलिए कूलर खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें
सबसे पहले आपको अपना बजट सेट करना होगा, फिर उसके हिसाब से आप कूलर का ब्रांड देखें
फिर कूलर की टैंक कैपेसिटी आपको देखनी होगी, जायादा टैंक कैपेसिटी वाला कूलर लेते हैं तो आपको बार-बार पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी
इसके बाद कूलर की मोटर क्षमता को देखें, फिर उसके एयर फ्ले को चेक करें, साथ ही उसकी फैन क्वालिटी चेक करें
कूलर खरीदते समय आपने उसकी साइज के बारे में भी ध्यान देना चाहिए, अपने रूम के साइज के हिसाब से कूलर खरीदें
आपको कूलर में कूलिंग पैड देखने की जरूरत भी पड़ती है, उसके साथ आपको नॉर्मल घास और हनीकॉम्ब पैड का भी ऑप्शन मिलता है
अगर आपके कूलर में Ice Chamber है तो ये कूलिंग कैपेसिटी को बढ़ा देगी और आपका रूम ठंडा हो जाएगा