लावारिस पड़े हैं 62000 करोड़ रुपए, कहीं आपके तो नहीं! ऐसे करें चेक

बैंकों में 62 हजार करोड़ रुपए बिना दावे के पड़े हैं

रिजर्व बैंक के मुताबिक, इस समय बैंकों में करीब 62 हजार करोड़ रुपए बिना दावे के पड़े हैं।

यह ऐसी रकम है, जिसका पिछले 10 साल से कोई दावेदार सामने नहीं आया है।

शेयर बाजार में 25 हजार करोड़ रुपए बिना दावे के पड़े हैं। इन्हें क्लेम करने वाला कोई नहीं है।

म्यूचुअल फंड में 35 हजार करोड़ रुपए बिना दावे के पड़े हैं। इन्हें क्लेम करने वाला भी कोई नहीं है।

कई कंपनियों में बीमा राशि का क्लेम नहीं हुआ है। अकेले एलआईसी में करीब 21 हजार करोड़ रुपए बिना दावे के पड़े हैं।

पीएफ में भी कई लोगों का पैसा बिना दावे के पड़ा है। 48 हजार रुपए की रकम ऐसी है, जिसका क्लेम नहीं हुआ है।

अगर 10 साल तक कोई गतिविधि नहीं होती है, तो उस खाते में जमा रकम को बिना दावे वाली रकम कहते हैं।

आप इस राशि के बारे में रिजर्व बैंक के udgam.rbi.org.in पोर्टल से पता कर सकते हैं।